iPhone ने पहली बार दिए 6 नए फीचर्स, लेकिन एंड्रॉइड में आ चुके सालों पहले
स्मार्टफोन की सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी एपल ने 12 सितंबर, मंगलवार के दिन कैलिफोर्निया स्थित अपने हेडक्वार्टर में तीन नए आईफोन लॉन्च किए। इसमें iPhone 8 के साथ iPhone 8 Plus शामिल है। वहीं, एक अन्य वेरिएंट iPhone X है, जिसे कंपनी के 10 साल पूरे होने के मौके पर लॉन्च किया गया। ये कंपनी का इस साल का फ्लैगशिप मॉडल भी है। एपल ने इन आईफोन में कई नए फीचर्स दिए हैं
Source : Dainik bhaskar