IS और सद्दाम के राज से पहले कभी ऐसा दिखता था इराक, ऐसी थी LIFE
आज से करीब 60 साल पहले इराक की गिनती उन चंद मजबूत देशों में की जाती थी जो अपने विकास से लगातार कामयाबी के नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे थे। आज ये बात चौंकाने वाली लग सकती है लेकिन 1950-60 के दशक में इराक भी अमेरिका और सोवियत संघ की तरह वर्ल्ड पॉवर बनने के काफी करीब था। इराक को साइंस, एजुकेशन, धर्म और महिला अधिकारों के लिए दुनिया में एक खास सम्मान भरे नजरिए से देखा जाता था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story