देश

ईद की खरीदारी के लिए प्रतिबंधों में ढील, आज लोगों को मस्जिद जाकर नमाज पढ़ने की इजाजत

ईद की खरीदारी के लिए प्रतिबंधों में ढील, आज लोगों को मस्जिद जाकर नमाज पढ़ने की इजाजत

श्रीनगर में डाउनटाउन के ईदगाह इलाके का मशहूर मैदान। आमतौर पर क्रिकेट या फिर प्रदर्शनियों के लिए मशहूर है, लेकिन बकर ईद से पहले ये घाटी में भेड़ों का सबसे बड़ा बाजार होता है। ढाई सौ किमी दूर से परबत और घाटियों को पैदल पार कर गुज्जर और बक्करवाल हर साल अपनी भेड़-बकरी लेकर यहां पहुंचते हैं। इस बार भी आए हैं, लेकिन इस बार जानवरों के खरीददार कम हैंं।

Source : Dainik bhaskar