देश

आधी रात से उमर और महबूबा नजरबंद; घाटी में आज स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी, कई जिलों में धारा 144 लागू

आधी रात से उमर और महबूबा नजरबंद; घाटी में आज स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी, कई जिलों में धारा 144 लागू

जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात के बीच रविवार रात बारह बजे श्रीनगर में तीनों पूर्व मुख्यमंत्रियों फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को नजरबंद कर दिया गया। सुरक्षा के नजरिए से संवेदनशील बने जम्मू-कश्मीर में रात 12 बजे धारा-144 लागू कर दी गई। प्रशासन ने कहा कि राज्य में रैलियों पर भी रोक लगा दी गई है। साथ ही मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया है। सोमवार से राज्य में सभी स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे। कांग्रेस नेता उस्मान मजीद और माकपा विधायक एमवाई तारिगामी ने रात को ट्वीट किए कि उन्हें भी हिरासत में लिया जा रहा है।

Source : Dainik bhaskar