Jesus Viral Picture : दावा : आसमान में दिखी जीसस जैसी आकृति, इटली के फोटोग्राफर ने कैप्चर की फोटो
वीडियो डेस्क. इटली के एग्रोपोली सिटी में रहने वाले फोटोग्राफर अल्फ्रेडो लो ब्रुटो ने कुछ ऐसी तस्वीरें कैमरे में कैद कर लीं, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। ये कोई चमत्कार नहीं था, बल्कि कुदरत की कलाकारी थी। ब्रुटो को बीते शुक्रवार सूर्यास्त के समय बादलों से छनकर आती सूरज की रोशनी में ये नजारा दिखा, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर वायरल कर दिया। ढलती शाम का ये नज़ारा ब्राजील के रियो डी जेनेरियो की मशहूर रीडीमर स्टैच्यू की याद दिलाती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story