बॉलीवुड

डीआईडी में करिश्मा बोली- मैं सीधी-सादी और अनुशासित थी, लेकिन करीना बड़ी शरारती थी

रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ अपने टॉप 14 प्रतिभागियों की जबर्दस्त परफॉर्मेंस के साथ दर्शकों का दिल जीत रहा है। शो के तीन जज करीना कपूर खान, बॉस्को और रफ्तार की जुगलबंदी दर्शकों का मनोरंजन कर रही है। लेकिन इस हफ्ते करीना कपूर की जगह उनकी बड़ी बहन करिश्मा कपूर जज के पैनल में नजर आएंगी। शूटिंग के दौरान करिश्मा ने करीना के बारे में रोचक खुलासा किया।

Source : Dainik bhaskar