Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$plugin is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 38
MS Dhoni के फैन अफगानी विकेटकीपर ने उन्हीं की तरह रनआउट कर चौंकाया, बल्लेबाज कुछ समझ पाता इससे पहले ही बिखर गईं गिल्लियां - Update Every Time
Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$settings is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 427
Uncategorized

MS Dhoni के फैन अफगानी विकेटकीपर ने उन्हीं की तरह रनआउट कर चौंकाया, बल्लेबाज कुछ समझ पाता इससे पहले ही बिखर गईं गिल्लियां



वीडियो डेस्क. अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज और एमएस धोनी के बड़े फैन मोहम्मद शहजाद ने वो कर दिखाया है जो अब तक उनके आइडियल धोनी के अलावा कोई नहीं कर सका। शहजाद ने धोनी स्टाइल में बैक फ्लिक करते हुए बांग्लादेश प्रीमियर लीग में एक बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया। शहजाद का ये वीडियो खासा वायरल हो रहा है।

दरअसल, बीपीएल में बुधवार को चिटगांव वाइकिंग्स और ढाका डाइनामाइट्स के बीच मैच हुआ। इसमें चिटगांव की ओर से खेलते हुए शहजाद ने मिजानुर रहमान को रन आउट किया। उनकी ये कोशिश रंग भी लाई, चिटगांव ने मैच जीता।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Afghan cricketer Mohammed Shahzad inflicted a Dhoni-like back-flick to dismiss Mizanur Rahman in the BPL

Source: bhaskar international story