खेल

एथलीट ने अपमान को जिद में बदला, 42 की उम्र में खेल में वापसी कर 16 गोल्ड जीते

एथलीट ने अपमान को जिद में बदला, 42 की उम्र में खेल में वापसी कर 16 गोल्ड जीते

 उत्तर प्रदेश के एथलीट महादेव प्रजापति की कहानी अपने अपमान को जिद में बदलने और कामयाबी हासिल करने की है। भदोही के रहने वाले महादेव के जीवन में एक पड़ाव ऐसा आया, जब उन्होंने एथलेटिक्स छोड़ दिया। इसके बाद 2011 में एक समारोह के दौरान डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट खिलाड़ियों को सम्मानित कर रहे थे। लेकिन डीएम ने महादेव को सम्मानित करने से इनकार कर दिया, क्योंकि उनकी वेशभूषा एथलीट की तरह नहीं थी। वे धोती कुर्ता पहने हुए थे। डीएम ने यह भी कहा कि खिलाड़ी तुम हो या तुम्हारा बेटा? डीएम की इस बात से महादेव को ठेस पहुंची। उन्होंने 42 की उम्र में एथलेटिक्स में वापसी की तैयारी की। वे अब 50 वर्ष के हो चुके हैं और कई मेडल जीत चुके हैं।

Source : Dainik bhaskar