Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$plugin is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 38
NKorea की न्यूक्लियर साइट पर बड़ी दुर्घटना, 200 लोगों की मौत: रिपोर्ट्स - Update Every Time
Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$settings is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 427

NKorea की न्यूक्लियर साइट पर बड़ी दुर्घटना, 200 लोगों की मौत: रिपोर्ट्स

इंटरनेशनल डेस्क. नॉर्थ कोरिया की न्यूक्लियर टेस्ट साइट पर एक टनल एक्सीडेंट में 200 लोगों के मारे जाने की आशंका है। जापान की न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, NKorea के पुनग्ये री इलाके में किए गए अंडरग्राउंड न्यूक्लियर टेस्ट के बाद ये हादसा हुआ। कब किया गया था न्यूक्लियर टेस्ट? – जापान के टीवी असाही ने नॉर्थ कोरियन सोर्सेस के हवाले से कहा, "हाल में NKorea ने अपना 6th और सबसे बड़ा अंडरग्राउंड न्यूक्लियर टेस्ट किया था। ये टेस्ट 3 सितंबर को किया गया। सुरंग ढहने से शुुरुआत में 100 वर्कर्स फंस गए थे। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान दूसरी सुरंग ढहने से करीब 200 लोगों के मारे जाने की आशंका है।" न्यूक्लियर टेस्ट की वजह से एक्सीडेंट – असाही टीवी के मुताबिक, "एक्सपर्ट्स ने इस बारे में पहले ही चेतावनी दी थी कि न्यूक्लियर टेस्ट के चलते पहाड़ ढह सकता है और चीन बॉर्डर के नजदीक रेडिएशन फैल सकता है। 2006 से अब तक इस इलाके में 6 टेस्ट हो चुके हैं। छठे टेस्ट के बाद ली गई सैटेलाइट इमेज से पता चलता है कि न्यूक्लियर टेस्ट साइट पर जमीन ढह गई है।" टेस्ट के बाद आए भूकंप के झटके – जापान की 38 नॉर्थ…

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story