PAK की पहली दलित हिन्दू महिला बनी सीनेटर, अंग्रेजों को खदेड़ चुका है परिवार
पाकिस्तान में कृष्णा कुमारी कोहली (39) पार्लियामेंट की पहली दलित हिंदू महिला सीनेटर चुनी गई हैं। वह बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की मेंबर हैं। वह कुछ साल पहले सोशल वर्कर के तौर पर पार्टी से जुड़ी थीं। पाक मीडिया के मुताबिक, हाल के चुनावों में कृष्णा ने सिंध प्रांत की आरक्षित सीट से जीत दर्ज की। बता दें कि पहले भी पाकिस्तान में पीपीपी से रत्ना भगवानदान चावला सीनेटर बन चुकी हैं, हालांकि वो दलित नहीं थीं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story