PAK कोर्ट ने 7 साल की बच्ची से रेप-मर्डर के दोषी को सुनाई सजा-ए-मौत, महज 4 सुनवाई में फैसला
पाकिस्तान की एंटी टेररिज्म कोर्ट ने 7 साल की बच्ची के रेप और मर्डर के मामले में दोषी को सजा-ए-मौत का फैसला सुनाया। कोर्ट ने बुधवार को इमरान अली नक्शबंदी (23) को दोषी करार दिया था। पाकिस्तान में यह पहला मामला है, जब किसी कोर्ट ने महज 4 दिन की सुनवाई में ही दोषी को मौत की सजा सुनाई है। वहीं, विक्टिम की फैमिली ने उसे फैसले को लेकर संतोष जताया है, हालांकि उन्होंने इमरान को सरेआम सजा देने की मांग की। बता दें कि 9 जनवरी में बच्ची की बॉडी कूड़े के ढेर में पड़ी मिली थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story