खेल

दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान का मैच आज, पाक के खिलाफ 20 साल से नहीं जीती अफ्रीकी टीम

वर्ल्ड कप के 28वें मैच में रविवार को लॉर्ड्स के मैदान पर पाकिस्तान का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा। अफ्रीकी टीम पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में 20 साल से नहीं जीती। उसे पिछली जीत 1999 में मिली थी। दोनों टीमें चौथी बार इंग्लैंड में आमने-सामने होंगी। इससे पहले 1999 और 2013 में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली थी। वहीं, 2017 में पाकिस्तान को सफलता मिली थी।

Source : Dainik bhaskar