वायरल हो रहा ZAO ऐप, किसी भी वीडियो में सेलिब्रिटी के चेहरे को यूजर से कर देता है चेंज
वायरल हो रहा ZAO ऐप, किसी भी वीडियो में सेलिब्रिटी के चेहरे को यूजर से कर देता है चेंज
चीनी ऐप ZAO तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऐप की मदद से किसी वीडियो क्लिप में यूजर अपना चेहरा लगा सकता है। जैसे किसी मूवी क्लिप में सेलिब्रिटी की जगह यूजर का चेहरा दिखाई देने लगेगा। ऐप पर एडिटिंग की क्वालिटी इतनी बेहतर है कि ये पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि क्लिप असली है या नकली। हालांकि, कई एक्सपर्ट का कहना है कि इस ऐप से फोन सिक्योरिटी को खतरा हो सकता है।
Source : Dainik Bhaskar