Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$plugin is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 38
रोहित ने कहा- एक दिन ओपनिंग करूंगा, यह मुझे पता था इसलिए नई गेंद से प्रैक्टिस करता था - Update Every Time
Technology

रोहित ने कहा- एक दिन ओपनिंग करूंगा, यह मुझे पता था इसलिए नई गेंद से प्रैक्टिस करता था


Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$settings is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 427

रोहित ने कहा- एक दिन ओपनिंग करूंगा, यह मुझे पता था इसलिए नई गेंद से प्रैक्टिस करता था

भारत ने तीन टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में रविवार को दक्षिण अफ्रीका को 203 रन से हरा दिया। टेस्ट में पहली बार ओपनिंग कर रहे रोहित शर्मा ने दोनों पारियों में (176 और 127 रन की) शतकीय पारी खेली। रोहित ने कहा, ‘‘कुछ साल पहले ही मुझे यह बता दिया गया था कि किसी भी दिन मैं टेस्ट मैच में ओपनिंग कर सकता हूं। तभी से मैं नेट में नई गेंद से प्रैक्टिस करता था।’’

रोहित को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। अवॉर्ड के बाद रोहित ने कहा, ‘‘आक्रामक खेलना ही मेरी शैली है और लोग मुझसे यही उम्मीद भी करते हैं। मैं आक्रामकता के साथ संभलकर खेला। मैं आगे भी ऐसा ही खेलने की कोशिश करूंगा।’’

Source : Dainik Bhaskar