बॉलीवुड

शाहरुख को 5वीं बार मिली डॉक्टरेट की उपाधि, ऑस्ट्रेलिया के ला ट्रोब विश्वविद्यालय ने किया सम्मानित

शाहरुख को 5वीं बार मिली डॉक्टरेट की उपाधि, ऑस्ट्रेलिया के ला ट्रोब विश्वविद्यालय ने किया सम्मानित

 शाहरुख खान इन ऑस्ट्रेलिया में आयोजित इंडियन फिल्म फेस्टीवल ऑफ मेलबॉर्न में मौजूद हैं। इस दौरान उन्हें 5वीं बर डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया।  ये उपाधि उन्हें गरीब बच्चों की मदद, वुमन एम्पावरमेंट में अपने योगदान के लिए दी गई है। 9 अगस्त को उन्हें ला ट्रोब विश्वविद्यालय ये डॉक्टेरेट ऑफ लेटर्स से सम्मानित किया गया। ला ट्रोब विश्वविद्यालय शाहरुख खान का सम्मान पत्र, डॉक्टर ऑफ लेटर्स के साथ पुरस्कार देने वाला पहला ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालय है। अभिनेता को फिल्म समारोह में सिनेमा में उत्कृष्टता के लिए एक पुरस्कार भी मिला।

Source : Dainik bhaskar