Shocking Video: एक बार फिर बल्लेबाज के लिए खतरा बनी बाउंसर, सीधे सिर में लगी गेंद और चित हो गया खिलाड़ी, ऐसी ही बाउंसर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी फिलिप ह्यूज की हो गई थी मौत
वीडियो डेस्क. कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन सांसें रोक देने वाला पल आया, जब पैट कमिंस की एक बाउंसर दिमुथ करुणारत्ने को लगी और वे अचानक नीचे गिर पड़े। दरअसल, कमिंस की 31वें ओवर की चौथी गेंद शॉर्टपिच थी जिसे खेलने के लिए करुणारत्ने नीचे झुके, लेकिन गेंद उम्मीद के मुताबिक ऊपर नहीं उठी और उनके गर्दन के ऊपर हेलमेट से टकराई। इस गेंद की रफ्तार 142 किमी प्रति घंटा थी। रिटायर्ड हर्ट होने से पहले करुणारत्ने ने टीम के लिए 85 गेंद पर 46 रन बनाए। चोट लगने के तुरंत बाद श्रीलंकन खिलाड़ी, अंपायर और ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ी करुणारत्ने की तरफ दौड़ पड़े।
इस हादसे ने चार साल पहले सिड़नी में हुए उस हादसे की याद दिला दी जिसमें ऑस्ट्रेलिया के फिलिप ह्यूज के सिर पर ऐसी ही बाउंसर लगने के बाद मौत हो गई थी। वीडियो में देखिए पूरा हादसा
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story