Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$plugin is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 38
Shocking Video: ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसी शख्स की गर्दन, 10 मिनट तक जिंदगी और मौत से करता रहा लड़ाई - Update Every Time
Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$settings is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 427
Uncategorized

Shocking Video: ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसी शख्स की गर्दन, 10 मिनट तक जिंदगी और मौत से करता रहा लड़ाई



वीडियो डेस्क। एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स प्लेटफार्म और ट्रेन के बी फंसा दिख रहा है। दरअसल शख्स की गर्दन फंसी हुई है। शख्स को बचाने के लिए एक टीम लगातार प्रयास करती नजर आ रही है। इसके लिए बाकायदा उन्होंने खास तरह के उपकरण की मदद भी ली ताकि ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गैप बढ़ाया जा सके। करीब 10 मिनट के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शख्स को बाहर निकाला जा सका।

दरअसल ये वीडियो दो माह पुराना है। ये घटना अर्जेटीना के एक स्टेशन की है। खबर के अनुसार इस शख्स का ट्रेन में किसी के साथ झगड़ा हो गया था। इस दौरान दूसरे व्यक्ति ने इसे धक्का दे दिया, जिससे ये ट्रेन और प्लेटफार्म के बीज जा गिरा। बताया जा रहा कि इस शख्स का नामजोस एलीजेन्ड्रो है उसकी उम्र 20 वर्ष है। ये फुटपाथ पर सामना बेचकर अपना गुजारा करता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


20 year boys neck stuck in between a train and platform HD video

Source: bhaskar international story