Shocking Video: भूखे शेरों के आगे भी नहीं हारी मां, वो झपटते रहे, ये लड़ती रही, बच्चे को खुला आसमान दिखने के लिए पस्त कर दिए शेरों के हौंसले
वीडियो डेस्क। मादा गेंडे का तीन शेरों के साथ संघर्ष का वीडियो वायरल हो रहा है। अब तक इसे 22 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो में दिखाया गया है कि मादा गेंडा गर्भवती है और वो तालाब से बाहर निकले की कोशिश कर रही है। तालाब के बाहर तीन शेर खड़े हैं जो उसके बाहर निकलने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि उसे वे अपना शिकार बना सकें। गेंडा जैसे तैसे बाहर आती है और शेर उस पर अटैक करने लगते हैं। मादा गेंडा हार नहीं मानती और बचाव में शेरों पर वार करती है। लगातार पलटवार से शेर थक जाते हैं और हार मान लते हैं। हालांकि ये वीडियो काफी पुराना है लेकिन अभी तेजी से वायरल हो रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story