Shocking Video: महिला की कोख में था बच्चा, फिर भी घसीटकर ट्रेन से बाहर ले गए और बाहर बेंच पर ले जाकर किया टॉर्चर
वीडियो डेस्क. स्वीडन के स्टॉकहोम में एक प्रेग्नेंट महिला को ट्रेन से घसीटकर बाहर निकालने का मामला सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी किस तरह उस महिला को घसीटकर बाहर निकाल रहे हैं और उसके बाद भी उनकी बदसलूकी जारी रहती है। ये घटना 6 फरवरी की है। पुलिस के मुताबिक, ये महिला बिना टिकट यात्रा कर रही थी, जब उससे टिकट मांगा गया तो वह नाराज हो गई। इसके बाद उसे बाहर निकाला गया। दूसरी ओर, घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों खासकर महिलाओं ने भी पुलिस के इस रवैए का विरोध किया। उन्होंने बोला कि प्रेग्नेंट है उसे अकेला छोड़ दें लेकिन पुलिसकर्मियों ने अनसुना कर दिया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया में आने के बाद बदसलूकी करने वाले दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर पूरे मामले की जांच शुरू हो गई है।वहीं, इस घटना के स्वीडन में असहिष्णुता पर बहस शुरू हो गई है। लोगों ने पुलिस के इस व्यवहार की निंदा की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story