बॉलीवुड

9 साल की प्रीति भट्टाचार्जी बनीं विजेता, जीते 15 लाख से पूरा करना चाहती हैं दादी-मां का सपना

9 साल की प्रीति भट्टाचार्जी बनीं विजेता, जीते 15 लाख से पूरा करना चाहती हैं दादी-मां का सपना

कोलकाता की प्रीति भट्टाचार्जी ने ‘सुपर स्टार सिंगर’ के पहले सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है। रविवार को हुए ग्रैंड फिनाले में 9 साल प्रीति बाकी पांच फाइनलिस्ट मौली, स्नेहा शंकर, हर्षित नाथ, अंकोना मुखर्जी और निष्ठा शर्मा को पीछे छोड़ते हुए विजेता घोषित हुईं। उन्हें सुपरस्टार सिंगर की ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपए प्राइज मनी के रूप में दिए गए हैं।  प्रीति की मानें तो वे जीती हुई रकम से दादी और मां का सपना पूरा करना चाहती हैं।

Source : Dainik Bhaskar