एयरटेल मार्च 2020 तक देशभर में बंद कर देगी 3G सर्विस, कोलाकात से हुई शुरुआत
Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$settings is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 427
एयरटेल मार्च 2020 तक देशभर में बंद कर देगी 3G सर्विस, कोलाकात से हुई शुरुआत
4G नेटवर्क की सर्विस अब देश के हर कोने में मिल रही है। देश में इस सर्विस की शुरुआत सबसे पहले जियो ने की थी, जिसके बाद एयरटेल, वोडाफोन, एयरटेल के साथ दूसरी कंपनियों ने भी इस सर्विस को शुरू की। हालांकि, अब 3G नेटवर्क को बंद करने का दौर भी शुरू हो चुका है। एयरटेल ने 3G नेटवर्क को बंद करने की शुरुआत कोलकाता से कर दी है। वहीं, कंपनी मार्च 2020 तक देशभर में अपनी 3G सर्विस को बंद कर देगी।
Source : Dainik bhaskar