Technology

9 जुलाई से शुरू होगी उबर कॉप्टर सर्विस, न्यूनतम 14 हजार रुपए होगा किराया

तीन साल पहले उबर ने उबर एलीवेट (फ्लाइंग टैक्सी) सर्विस शुरू करने का ऐलान किया था, एयर टैक्सी तो नहीं शुरू हो पाई लेकिन कंपनी 9 जुलाई से अपनी ‘उबर कॉप्टर’ सर्विस जरूर शुरू करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सर्विस सबसे पहले न्यूयॉर्क शहर में शुरू की जाएगी। इसका फायदा सबसे पहले उबर रिवॉर्ड के उन मेंबर्स को मिलेगा जिन्हें प्लेटिनम और डायमंड स्टेटस मिला है। कंपनी के मुताबिक प्रति व्यक्ति उड़ान का खर्च न्यूनतम 14 हजार से 16 हजार के बीच होगा

Source : Dainik bhaskar