Uncategorized

US: बाड़े से बाहर निकले शेर ने इंटर्न को मार डाला, शव निकालने के लिए शेर को भी मारना पड़ा क्योंकि बेहोश नहीं हो रहा था…!



वीडियो डेस्क.अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना स्थित एक प्राइवेट वाइल्डलाइफ सेंचुरी में सफाई के दौरान एक शेर अपने बाड़े से निकल आया और 22 साल की एक महिला इंटर्न एलेक्ज़ेंड्रा ब्लैक को हमलाकर मार डाला। इसके बाद हमला करने वाले मिथाई नाम के शेर को मारा गया ताकि शव निकाला जा सके। एलेक्ज़ेंड्रा ने इंडियाना स्टेट यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने के बाद लगभग 2 हफ्ते पहले ही इंटर्नशिप शुरू की थी। जानवरों के बीच रहकर उनकी देखभाल करना उसे पसंद था और उसने इन्हीं के बीच रहकर अपना करिअर बनाने की ठानी थी।

दूसरी तरफ, वाइल्डलाइफ सेंचुरी एडमिनिस्ट्रेशन इस घटना से हैरान है क्योंकि मिथाई शेर बेहद शांत स्वभाव का था लेकिन अचानक वह बाहर कैसे आया और क्यों हमला किया, ये जांच का विषय है। हालांकि वाइल्डलाइफ सेंचुरी में अब ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है और कुछ दिनों के लिए विजिटर्स के जानवरों के पास जाने के लिए रोक लगा दी गई है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


22 year old zoo intern killed by lion in North Carolina

Source: bhaskar international story