US: जॉन्सन एंड जॉन्सन बेबी पाउडर से कैंसर का 7वां केस हारी, ग्राहक को मिलेगा 760 करोड़ मुआवजा
बेबी केयर मार्केट में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी जॉन्सन एंड जॉन्सन को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। एक अमेरिकी कोर्ट ने उसे ग्राहक को 760 करोड़ मुआवजा देने का आदेश दिया है। पहले निचली अदालत ने 240 करोड़ रुपए मुआवजा तय किया था, जिसे इस कोर्ट ने करीब तीन गुना बढ़ाकर 760 करोड़ रुपए कर दिया। इसका 70% जॉन्सन एंड जॉन्सन औप 30% पाउडर सप्लाय करने वाली कंपनी इमेरीज टैल्क चुकाएगी। हालांकि, दोनों कंपनियों ने अपने उत्पादों को बेहतर बताते हुए फैसले को चुनौती देने की बात कही है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story