वॉलमार्ट 1964 करोड़ रु. का जुर्माना भरेगी, भारत समेत 4 देशों में भ्रष्टाचार रोधी कानून की अनदेखी की थी
ई-कामर्स कंपनी वॉलमार्ट यूएस सिक्योरिटी, एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) के साथ अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस को लगभग 1964 करोड़ रुपए का जुर्माना अदा करने पर राजी हो गई है। 1002 करोड़ रु. एसईसी और 960 करोड़ रु. का भुगतान डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस को किया जाएगा, ताकि कंपनी को आपराधिक आरोपों से छुटकारा मिल सके।
Source : Dainik bhaskar