2020 से इस ऐप पर आएंगे विज्ञापन, यूजर्स यहां से डायरेक्ट शॉपिंग कर पाएंगे
वॉट्सऐप में अगले साल यानी 2020 से विज्ञापन भी दिखाए जाएंगे। कंपनी ने नीदरलैंड में आयोजित हुई फेसबुक मार्केटिंग समिट के दौरान इस बात का साफ कर दिया है। हालांकि, 2020 के किस महीने से इसकी शुरुआत होगी अभी इस बारे में जानकारी नहीं दी। फेसबुक के हेड ऑफ मीडिया सोशल एडवर्टाइजिंग ओलिवियर पोंटेविले ने ट्वीट में इस समिट की तस्वीर शेयर करके विज्ञापन के फॉर्मेट को भी दिखाया।
Sources : Dainik bhaskar