How to dryness in winter
How to dryness in winter
सर्दियों का मौसम आते ही हमारी स्किन ओर त्वचा रूखेपन , शुष्क और पपड़ीदार बन जाती है जिससे हमारी त्वचा सफेद हो जाती है। इसे दूर करने के लिए हम कई प्रकार के केमिकलो से बनी क्रीमों का यूज करते है जिससे हमारी त्वचा मुलायम और मॉइस्चराइज तो हो जाती है |
सर्दियों में त्वचा रूखेपन या पपड़ीदार [ How to dryness in winter ]पड़ने पर हमारी त्वचा कैसे मुलायम या मॉइस्चराइज कैसे बनी रहे तो
इसके लिए हम कुछ घरेलु उपाय :-
(1) गुलाब जल :-
गुलाब जल से हम हमारी त्वचा को मुलायम और मॉइस्चराइज बना सकते है। इसके लिए हमें थोड़ा गुलाब जल लेना है और इसमें थोड़ी सी ग्लिसरीन मिलाकर रात को सोते टाइम इसे अपनी त्वचा पर लगा ले। सुबह उठने के बाद इसे अच्छी तरह धो ले।2 – 3 दिन में हमें यह पता चल जाएगा की हमारी त्वचा रूखेपन how to dryness in winter को छोड़कर मुलायम और मॉइस्चराइज बनती जा रही है।
(2) नारियल का तेल :-
नारियल का तेल भी हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है। इसके लिए हमें नारियल का तेल अपने हाथो में लेकर त्वचा पर अच्छी तरह मालिस कर ले जिससे हमारी त्वचा के रूखेपन और पपड़ीदार how to dryness in winter त्वचा पर यह अच्छी तरह से अंदर तक चला जाये।नारियल के तेल को रात में सोते टाइम चेहरे की स्किन पर लगाने से हमारी स्किन चमकदार और मुलायम बन जाती है।
(3) शहद :- शहद हमारी स्किन को मॉइस्चराइज [moisturize] करने में मदद करता है। इसके लिए हमें 1 - 2 चम्मच शहद लेना है और इसको स्किन पर अच्छी तरह से लगा ले। 5 - 10 मिनट बाद इसे धो ले जिससे हमारी रूखेपन और पपड़ीदार how to dryness in winter त्वचा मुलायम और चमकदार बनी रहती है।आप शहद के साथ ग्लिसरीन का भी यूज कर सकते है। ग्लिसरीन और शहद को मिलाकर स्किन पर लगाने से हमारी त्वचा मुलायम , चमकदार और मॉइस्चराइज बनी रहती है।
4) घी :-
घी से हमारी त्वचा मॉइस्चराइज बनी रहती है। आप सुबह स्नान करने के बाद शरीर को सूखे कपडे से साफ करके घी को त्वचा पर अच्छी तरह लगाकर या मालिस कर सकते है। आप घी को रात में सोते टाइम भी अपनी त्वचा पर लगा सकते है। घी हमारी त्वचा how to dryness in winter को मुलायम बनाये रखने का काम करता है।घी हमारी त्वचा को नुकसान भी नहीं पहुंचाता है। यह हमारी स्किन को चमकदार बनाये रखने का भी काम करता है।
(5) दही :-
दही हमारी स्किन को मॉइस्चराइज बनाये रखने का काम करता है। आप सुबह थोड़ा दही लेकर उसमे चीनी मिलाकर अपनी स्किन पर अच्छी तरह लगा ले। इसको 10 – 15 मिनट बाद इसे अच्छी तरह धो ले जिससे हमारी स्किन पर बनी पपड़ीदार how to dryness in winter त्वचा मुलायम और चमकदार बनती जाती है।
(6) दूध की थर :-
दूध की थर हमारी स्किन को मुलायम रखने का काम करती है। दूध की थर को रात में सोते टाइम पर स्किन पर अच्छी तरह सर लगा ले। सुबह उठते ही आप इसे पानी से धो ले जिससे आपकी स्किन चमकदार और मॉइस्चराइज बनी रहती है। दूध की थर हमारी त्वचा को रूखेपन how to dryness in winter से दूर रखने में मदद करती है।