सट्टा बाजार में भारत और इंग्लैंड पर सबसे कम भाव, ज्यादा भाव यानी टीम कमजोर
वर्ल्ड कप शुरू हुए 2 हफ्ते हो गए हैं। हर टीम 2 या उससे ज्यादा मैच खेल चुकी है और उनके प्रदर्शन के हिसाब से दुनियाभर का सट्टा बाजार भी एक्टिव हो चुका है। इस बार किसी भी टीम को फेवरेट बता पाना मुश्किल है, क्योंकि टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में हो रहा है। इसलिए ये अंदाजा लगाना आसान नहीं है कि 10 में से कौन सी 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। लीग राउंड खत्म होने तक नेट रनरेट भी असर दिखाने लगेगा। फिर भी सट्टा बाजार की नजर में इंग्लैंड, भारत ही फेवरेट है। ऑस्ट्रेलिया भी टॉप-3 में है, क्योंकि बुकी मानते हैं कि उन्हें बड़े मैच जीतना आता है।
Source : Dainik bhaskar