श्याओमी ने लॉन्च किया 1,199 रुपए कीमत का वॉटरप्रूफ बियर्ड ट्रिमर, मिलेगा 90 मिनट का बैकअप
श्याओमी ने पर्सनल ग्रूमिंग कैटेगरी में नए एमआई बियर्ड ट्रिमर को भारत में लॉन्च कर दिया है। एमआई के इस ट्रिमर की कीमत 1,199 रुपए है। इसकी बिक्री 27 जून से शुरू करेगी, जिसे एमआई डॉट कॉम के अलावा अमेजन और एमआई होम से खरीदा जा सकेगा। भारत की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी श्याओमी बाजार में अपनी स्मार्ट टीवी और इंटरनेट ऑफ थिंग्स प्रोडक्ट भी पेश कर चुकी है।
Source : Dainik bhaskar