Uncategorized

अजान देने वाले मुअज्जिन की बॉडी बिल्डिंग की तस्वीरें सामने आईं, नौकरी से हटाए गए



यरुशलम. इजरायल की एक मस्जिद के चीफ मुअज्जिन (अजान देने वाले) को नौकरी से इसलिए निकाल दिया गया क्योंकि एक बॉडी बिल्डिंग कॉन्टैस्ट के दौरान कम कपड़ों में उनकी तस्वीरें सामने आ गईं।

  1. इब्राहिम अल-मसरी अकरे शहर की अल-जजार मस्जिद के चीफ मुअज्जिन थे। उन्होंने 2017 में स्टेट बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। स्थानीय अफसरों तक इसकी तस्वीरें पहुंचने के बाद उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ा।

  2. मसरी के मुताबिक, “हर खेल के अपने कपड़े होते हैं। मसलन फुटबॉल में हाफ पैंट पहना जाता है तो तैराकी के लिए स्वीमिंग कॉस्ट्यूम। मैं जानता हूं कि इजरायल एक लोकतांत्रिक देश है। अगर कोई गलती करता है तो उसे नौकरी से हाथ धोना पड़ता है। लेकिन एक गलती को दूसरी गलती से ठीक करना, यह सही नहीं है।”

  3. एक मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि मसरी को नियमों के अंतर्गत ही हटाया गया है। उधर, इजरायल में 20% नागरिक अरब मूल के हैं। मस्जिद और अन्य गैर-यहूदी धार्मिक संस्थाओं की निगरानी स्थानीय अफसरों के हाथ में है। ये अधिकारी गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करते हैं।

  4. उधर, मस्जिद ने भी किसी तरह की टिप्पणी से इनकार कर दिया है। मसरी के मुताबिक, उन्हें बर्खास्त करने का फैसला अफसरों ने इसलिए लिया क्योंकि उन्हें बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटीशन के दौरान पहने गए कपड़े नागवार गुजरे और एक धार्मिक संस्था कर्मचारी को ऐसा नहीं करना चाहिए।

  5. मसरी ने यह भी तर्क दिया कि अफसरों ने मुझे नौकरी से हटाते वक्त प्रतियोगिता की यूनिफॉर्म देखी। उन्होंने उसके पीछे के व्यक्ति को नहीं देखा। मसरी अपने इलाके में लोकप्रिय हैं। वे सड़क पर खाली घूम रहे युवाओं को जिम जाकर कसरत करने की सलाह देते हैं।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      मुअज्जिन इब्राहिम अल-मसरी अकरे।


      a prayer caller of a mosque fired from his job revealing outfit at a bodybuilding contest

      Source: bhaskar international story