आइंस्टीन का 42 की उम्र में लिखा लव लेटर 4 लाख रु. में बिका, अपनी बहन की पड़ोसी को पसंद करते थे
महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन का 97 साल पहले लिखा एक लव लेटर इजरायल की राजधानी येरूशलम में नीलाम किया गया। खत की कीमत 4 लाख रुपए लगी। आइंस्टीन ने ये लव लेटर 1921 में अपने से 20 साल छोटी इटली की एक वैज्ञानिक एलिजाबेट्टा पिकिनी को लिखा था। उस वक्त आइंस्टीन की उम्र 42, जबकि पिकिनी की उम्र 22 साल थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story