आतंकियों की कैद में रोज रेप-टॉर्चर का हुई शिकार, लड़की ने बयां की आपबीती
आईएसआईएस के चंगुल में सेकस स्लेव की जिंदगी गुजराने वाली एक यजीदी लड़की ने आपबीती बयां की है। 22 साल की फरीदा अब्बास खलफ ने करीब 4 महीने आतंकियों की कैद में काटे और उनके टॉर्चर का शिकार हुईं। आतंकियों की कैद में उसे तकरीबन रोज रेप का शिकार होना पड़ा। एक बार तो उसे इतना टॉर्चर किया गया कि कुछ समय के लिए उसकी आंखों की रोशनी तक चली गई थी। अपनी हालत से निराश होकर उसने चार बार खुदकुशी तक की कोशिश की।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story