इमरान चाहते हैं भारत-पाक क्रिकेट जल्द शुरू हो, नवाज समर्थित सेठी की जगह एहसान को बनाया पीसीबी चीफ
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने एहसान मनी को यह जिम्मेदारी सौंपी है। मनी का कहना है कि इमरान भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट शुरू करने को लेकर बेहद उत्सुक हैं। आम चुनाव के दौरान सेठी और इमरान के रिश्तों में तल्खी देखी गई थी। सेठी नवाज समर्थक माने जाते हैं। इमरान ने अपने ट्वीट में लिखा- मैंने एहसान मनी को पीसीबी प्रमुख के पद पर नियुक्त किया है। उनके पास इस काम के लिए काफी योग्यता है। मनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष भी रहे हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story