इस देश में आजादी से बाइक चलाती हैं मुस्लिम महिलाएं, घूमती हैं गैंग बनाकर
इंटरनेशनल डेस्क. आमतौर पर मोरक्को को दुनिया में महिला सशक्तिकरण के लिए नहीं जाना जाता। मिडिल ईस्ट देशों की तरह ही मोरक्को को भी महिलाओं की आजादी के लिए कठोर देश माना जाता है। लेकिन एक ब्रिटिश-मोरक्कन फोटोग्राफर ‘हसन हजाज’ पिछले कई सालों से अपनी फोटोग्राफी से देश की अलग छवि बदलने में लगे हैं। हसन हजाज जल्द ही अपने फोटोग्राफी कलेक्शन को लंदन के समरसेट हाउस में प्रदर्शित करेंगे। हसन का ‘केश एंजेल्स’ नाम का ये प्रोजेक्ट पहले भी न्यूयॉर्क टेमूर ग्राह्न गैलरी में धमाल मचा चुका है। इन फोटोज में हसन ने मरक्केश की महिला बाइकर्स गैंग को दिखाया है। फोटोग्राफ्स दिखाती हैं आजादी….
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story