ईरान-इराक में 12 साल का सबसे भीषण भूकंप, मरने वालों की संख्या हुई 450 के पार

ईरान और इराक में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 450 से पार हो गई है। वहीं, 7000 से ज्यादा घायल हुए हैं। ईरान में तो 20 गांव पूरी तरह नष्ट हो गए। भूकंप थमने के बाद भी अगले 10 घंटे में ही 100 आफ्टरशॉक आते रहे। इराक के बगदाद और दरबंदीखान तक, जबकि ईरान के करमनशाह तक इलाके प्रभावित हुए।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story