ईरान के विदेश मंत्री का ट्रम्प पर पलटवार; कहा- हमारा वजूद इतना, जितनी कुछ देशों की उम्र नहीं, संभलकर रहें
ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावद जरीफ ने ट्रम्प के धमकीभरे ट्वीट का मंगलवार को उसी अंदाज में जवाब दिया। जावद ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हम यहां सदियों से हैं। हमने अपने साम्राज्य समेत कई साम्राज्यों को बनते-बिगड़ते देखा है। हमारे उस साम्राज्य का वजूद भी इतना लंबा रहा, जितनी कुछ देशों की उम्र भी नहीं है। संभलकर रहें।’
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story