Uncategorized

एक आम लड़की से बन गईं दूसरे देश की महारानी, प्रियंका चोपड़ा भी हैं इनकी फैन

जॉर्डन की बागडोर रॉयल फैमिली के हाथ में है और अब्दुल्ला-II बिन अल हुसैन यहां के किंग है। यहां की क्वीन रनिया अपने गुडलुक और पावरफुल पर्सनैलिटी के चलते हमेशा खबरों में रहती हैं। उन्होंने कुवैत की एक आम लड़की से जॉर्डन की महारानी बनने तक का सफर तय किया है। 46 की उम्र में भी 26 की लड़की जैसी यंग दिखती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी उन्हें इन्सपिरेशन मानती हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story