एक शख्स ने 24वीं मंजिल से लगाई छलांग, इसके बाद जो हुआ वो किसी चमत्कार से कम नहीं
वीडियो डेस्क. स्वीडन में हुई एक ऐसी घटना का वीडियो सामने आया है जिसे देखने पर पहली बार में यकीन करना मुश्किल है। दरअसल यहां एक जंपर पैरासूट पहनकर 24वीं मंजिल से छलांग लगाता है। बिल्डिंग के नीचे खड़ा उसका दोस्त इस कारनामें को कैमरे से रिकॉर्ड कर रहा होता है। प्लानिंग के एकॉर्डिंग तो सबकुछ सही चल रहा था लेकिन अचानक किस्मत ने धोखा दे दिया। जंपर ने बिल्डिंग से पैराशूट के भरोसे छलांग तो लगा थी। लेकिन पैराशूट जाम हो गया। खुला ही नहीं। कुछ ही सेकंड्स में जंपर जमीन पर था। ये देख उसका दोस्त तेजी से जंपर की ओर दौड़ा और उसे हॉस्पिटल ले गया। इसे जंपर की किस्मत ही कहेंगे कि इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी उसकी जान बच गई। डॉक्टर ने बताया कि अब उसकी जान खतरे से बाहर है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story