एक हिरण ने किया टाइगर का शिकार
– काले हिरण के शिकार मामले में सलमान खान दोषी।
– जोधपुर कोर्ट ने 5 साल कैद और 10 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई।
– उनके साथी सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, सोनाली, तब्बु और दुष्यंत सिंह का संदेह के आधार पर बरी कर दिया।
– सलमान पर दो चिंकारा और 3 काले हिरणों (ब्लैक बक) के शिकार का आरोप लगा था।
– सलमान पर कुल चार केस थे। तीन हिरणों के शिकार के और चौथा आर्म्स एक्ट का।
– एक अक्टूबर 1998 में “हम साथ साथ हैं’ फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी घटना।
– 3 मामलों में सलमान पुलिस और ज्यूडिशियल कस्टडी में 18 दिन जेल में रह चुके हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story