Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$plugin is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 38
एपल के डिजाइन चीफ जॉनी 27 साल बाद कंपनी छोड़ेंगे, आईफोन भी डिजाइन किया था - Update Every Time
Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$settings is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 427
Uncategorized

एपल के डिजाइन चीफ जॉनी 27 साल बाद कंपनी छोड़ेंगे, आईफोन भी डिजाइन किया था



सैन फ्रांसिस्को. एपल के चीफ डिजाइन ऑफिसर जॉनी आइव 27 साल बाद कंपनी छोड़ रहे हैं। एपल ने गुरुवार को यह जानकारी दी। जॉनी इस साल के आखिर तक पद छोड़ देंगे। उन्होंने 1992 में एपल ज्वॉइन की थी। आईपॉड, आईफोन, आईपैड औरमैकबुक उन्होंने ही डिजाइन किए थे।

  1. एपल के सीईओ टिम कुक ने कहा है कि डिजाइन की दुनिया में जॉनी विशिष्ट व्यक्ति हैं। एपल के रिवाइवल में उनके योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। 1998 में आईमैक से लेकर आईफोन तक उनकी अहम भूमिका रही। अति महत्वाकांक्षी एपल पार्क कैंपस में उन्होंने बहुत ज्यादा ऊर्जा लगाई।

  2. जॉनी खुद की कंपनी शुरू कर रहे हैं। एपल उनके शुरुआती क्लाइंट्स में शामिल होगी। जॉनी एपल के कुछ खास प्रोजेक्ट्स के लिए भी काम करते रहेंगे। टिम कुक का कहना है कि एपल जॉनी की प्रतिभा का लाभ लेती रहेगी। एपल में उन्होंने शानदार और उत्साही टीम तैयार की है।

  3. स्टीव जॉब्स के वक्त भी जॉनी एपल में प्रमुख सहयोगी थे। पत्रकार और लेखक वॉल्टर इसाकसन द्वारा लिखी गई जॉब्स की बायोग्राफी में भी इस बात का जिक्र है कि जॉनी को स्टीव जॉब्स बहुत पसंद करते थे। जॉब्स ने उन्हें पार्टनर इन ड्रीमिंग अप डिवासेज कहा था। जॉब्स ने जॉनी को स्प्रिचुअल पार्टनर भी बताया था। जॉब्स ने कहा था किवे और जॉनी प्रोडक्ट के बारे में उच्च स्तरीय और समानांतर सोच रखते हैं।

  4. एपल से अलग होने के फैसले पर जॉनी ने कहा- एपल में करीब 30 साल तक अनगिणत प्रोजेक्ट्स पर काम करने पर गर्व है। एपल के इतिहास में मौजूदा दौर सबसे अच्छा है। कंपनी इस वक्त सबसे ज्यादा मजबूत, उत्साहित और प्रतिभावान है।

  5. एपल ने कहा है कि डिजाइन टीम के इवान्स हैनके और एलन डाय कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर जेफ विलियम्स को रिपोर्ट करेंगे। जॉनी ने कहा है कि इवान्स, एलन और जेफ के नेतृत्व में डिजाइन टीम आगे बढ़ती रहेगी।

  6. जॉनी के कंपनी छोड़ने की खबर से गुरुवार को एपल के शेयर में 1% गिरावट आ गई। इससे कंपनी का मार्केट कैप 9 अरब डॉलर (63 हजार करोड़ रुपए) घटकर 910 अरब डॉलर रह गया।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      जॉनी आइव (बाएं) सीईओ टिम कुक के साथ।

      Source: bhaskar international story