कभी ऐसी दिखती थी हमारी सेना, भारतीय जवानों की RARE PHOTOS
फर्स्ट वर्ल्ड वॉर को हुए पूरी लगभग एक सदी बीत चुकी है। 1914 से 1918 के बीच यह युद्ध दो विरोधी सैन्य गठबंधनों के बीच लड़ा गया था। एक तरफ अमेरिका, रूस और फ्रांस थे, तो दूसरी ओर जर्मनी, ऑस्ट्रिया, हंगरी और इटली थे। इसके बाद एक के बाद एक ढेरों देश इस जंग में कूद पड़े। ब्रिटेन की तरफ से हजारों भारतीय सैनिकों ने जंग में हिस्सा लिया था। कॉमनवेल्थ वॉर ग्रेव कमीशन के मुताबिक, जंग में अविभाजित भारत से 11 लाख सैनिक शामिल हुए थे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story