Uncategorized

किसी अजूबे से कम नहीं ये सागर, दुनिया से ऐसे खत्म हो रहे इसके निशान

जॉर्डन, इजरायल और फलस्तीन के बीच मौजूद डेड सी सूखने की कगार पर पहुंच रहा है। एन्वायरनमेन्टलिस्ट ग्रुप इकोपीस मिडल ईस्ट के मुताबिक, ये हर साल करीब 3.3 फीट सूख रहा है। जर्मन फोटोग्राफर मोरिट्ज कुशनर भी अपनी फोटो स्टोरी ‘द डाइंग डीड सी’ पूरी करने के लिए इजरायल और जॉर्डन की सीमा पर मौजूद डेड सी (मृत सागर) पहुंचे थे। उन्होंने भी यहां का ऐसा ही हाल बताया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story