Uncategorized

कैलिफोर्निया: जंगल में आग भड़काने का आरोपी अदालत में पेश, पुलिस ने कहा- पड़ोसियों से विवाद के बाद लगाई थी आग

कैलिफोर्निया में इस वक्त करीब 20 से ज्यादा इलाकों में भीषण आग से जंगल तबाह हो रहे हैं। दक्षिणी कैलिफोर्निया में शुक्रवार तक आग ने करीब 77 वर्ग किलोमीटर के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। इसके चलते करीब 21 हजार लोगों को उनके घरों से निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। इसी बीच आग लगाने के आरोपी फॉरेस्ट क्लार्क को अदालत में पेश किया गया। पुलिस का आरोप है कि क्लार्क ने पड़ोसियों से सालों पुराने विवाद के चलते जंगल में आग लगा दी। तेज हवाओं के चलते ये आग बड़े इलाके में फैल गई, जिसे रोकना अब तक मुश्किल रहा है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story