क्रिकेट: इस रहस्यमयी बॉलर ने बल्लेबाजी में किया कमाल, एक ओवर में जड़े 28 रन, टीम को मुश्किल से निकाला
खेल डेस्क: अफगानिस्तान के फिरकी गेंदबाज राशिद खान दुनिया के बेहतरीन स्पिनर माने जाते हैं, हालांकि इस बार राशिद अपनी बॉलिंग नहीं बल्कि बैटिंग के लिए सुर्खियों में हैं, दरअसल अफगानिस्तान प्रीमियर लीग के तीसरे मुकाबलों में राशिद ने छक्कों की बरसात कर दी। काबुल के कप्तान राशिद खान ने रवि बोपारा के ओवर में 4 छक्के और एक चौके की मदद से 28 रन निकाले।
आतिशी पारी के बावजूद टीम को नहीं जिता पाए राशिद
APL के तीसरे मुकाबले में मोहम्मद नबी की कप्तानी में बल्ख लिजेंड्स और राशिद खान की कप्तानी में काबुल ज्वानन आमने सामने थे, पहले बल्लेबाजी करते हुए काबुल ने राशिद खान के 56 रन की बदौलत 176 रन बनाए थे, लेकिन बल्ख ने 19 ओवर में ही मैच जीत लिया। मैत भले ही काबुल हार गया हो लेकिन दिल राशिद खान ने जीत लिया, राशिद उस वक्त बल्लेबाजी करने उतरे थे जब उनकी टीम बुरी हालत में थी। काबुल ने 12वें ओवर में ही 76 के स्कोर पर अपने टॉप 5 बल्लेबाजों को गंवा दिया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story