खतरनाक बीमारी ने ऐसी नर्क बना दी इस लड़के की LIFE, ऐसा हो गया हाल
पाकिस्तान में एक युवक ऐसे भयानक ट्यूमर से जूझ रहा है कि उसका हाल भी देख पाना बहुत तकलीफदेह है। ट्यूमर ने 18 साल के मुहम्मद इस्सा पल्लारी की जांघों और हिप्स को पूरी तरह से जकड़ लिया है। इस रेयर जेनेटिक डिस्ऑर्डर ने उसके सेल टिशू की सामान्य ग्रोथ नहीं होने दी। नतीजा ये हुआ कि वो अब ट्यूमर का वजन 20 किलो हो जाने पर बिस्तर पर पड़े रहने को मजबूर है। हालांकि, अब उसे अपनी जिंदगी बदलने वाली सर्जरी का इंतजार है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story