खुद को जर्मन राजपरिवार का बताती थी, लोगों से 1 करोड़ रु. ऐंठे; 12 साल तक हो सकती है सजा
वॉशिंगटन. अमेरिका के एक कोर्ट ने एक महिला को ठगी का दोषी करार दिया है। एना सोरोकिन (28) खुद को जर्मन राजपरिवार का उत्तराधिकारी बताती थी। एना ने कई होटलों, एक प्राइवेट जेट ऑपरेटर और बैंकों से 2 लाख डॉलर (करीब एक करोड़ चालीस लाख रुपए) की धोखाधड़ी की। लिहाजा उसे 4 से 12 साल तक की सजा हो सकती है।
एना एक आर्ट क्लब खोलना चाहती थी जिसमें केवल मेंबर्स को प्रवेश मिल सके। लेकिन बाद में वह लोगों से पैसे ऐंठने लगी। मैनहट्टन कोर्ट की जज डियाने कीसल ने कहा- एना के लगातार बोले गए झूठों से चकित हूं। ऐसा लगता है कि वह न्यूयॉर्क की चमक-दमक से काफी प्रभावित हो गई थी। एना को कई चोरियों का दोषी करार दिया गया।
‘ऐशो-आराम की जिंदगी बिताना चाहती थी’
प्रॉसिक्यूटर के मुताबिक- एना की जिंदगी का मकसद ऐशो-आराम की जिंदगी बिताना था। वहीं, एना के वकील टॉड स्पोडेक का तर्क था कि सोरोकिन उस लक-दक या दिखावे वाली जिंदगी को ही असल समझ बैठी। वह असली और नकली में फर्क नहीं कर पाई। एना ने जो किया उसे अनैतिक तो कहा जा सकता है लेकिन अवैध नहीं कह सकते क्योंकि उसने हर योजना को पूरा करने के लिए पैसे चुकाए।
हालांकि कोर्ट ने एना पर लगे कुछ आरोपों को खारिज कर दिया। उस पर कथित रूप से 22 मिलियन डॉलर को लोन हासिल करने और मोरक्को ट्रिप पर जाने के लिए दोस्त से 60 हजार डॉलर लेने का भी आरोप था।उधर, अमेरिकी इमिग्रेशन एंड कस्टम एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट के मुताबिक- एना रूसी मूल की है, उसे जर्मनी वापस भेजा जाएगा। उसका वीजा 2017 में ही खत्म हो गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story