जासूस को जहर देने का केस: रूस ने 23 ब्रिटिश राजनायिकों को हटाया, बड़ी कार्रवाई की दी धमकी
रूस के एजेंट को ब्रिटेन में जहर दिए जाने के मामले में दोनों देशों के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है। ब्रिटेन से रूस के राजनायिकों को हटाने के बाद शनिवार को रूस ने ब्रिटेन के 23 राजनायिकों को हटाने की घोषणा कर दी। रूस ने कहा कि इस मामले में वह आगे और भी बड़ी कार्रवाई कर सकता है। बता दें कि 4 मार्च को ब्रिटेन में रूस के पूर्व जासूस सर्गेई स्क्रिपल और उनकी बेटी को जहर दे दिया गया था। इस हमले के लिए ब्रिटेन ने रूस को दोषी ठहराया था। ब्रिटेन ने रूस के 23 राजनायिकों को निष्कासित कर दिया था। इसके बाद ही रूस ने यह कदम उठाया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story