Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$plugin is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 38
जेण्डर इक्विलिटी पर मानव श्रृंखला बना कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड - Update Every Time
Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$settings is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 427
अजीबोगरीबदेशराज्य

जेण्डर इक्विलिटी पर मानव श्रृंखला बना कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

800 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने मिलकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इंजीनियर्स डे के उपलक्ष्य में जयपुर इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी द्वारा विशाल मानव श्रृंखला बनायीं गयी जयपुर स्थित जेआईटी कैम्पस में बनी इस मानव श्रृंखला को विश्व रिकॉर्ड का दर्ज़ा देने के लिए गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम मौके पर थी। गोल्डन बुक ऑफ़ रिकॉर्ड के एशिया हैड डॉ मनीष विश्नोई ने ये वर्ल्ड रिकॉर्ड जेआईटी के निदेशक डॉ रवि कुमार गोयल को प्रदान की।
इस अवसर पर मिसेज हेरिटेज वर्ल्ड की ब्रांड एम्बेसेडर प्रतिमा तोतला मुख्य अतिथि रहीं।
संस्था के चैयरमैन एम् एम् अग्रवाल ने बताया की हम सब महिला सशक्तिकरण बात करतें हैं लेकिन निजी ज़िंदगी में वे कठिनाइयां महसूस करती हैं। महिलाओं को सशक्त करने के लिए हम सबको अपनी विचारधारा बदलनी पड़ेगी। लिंग भेद समाप्त करने के लिए समाज को एक सन्देश करने के लिए 800 से अधिक स्टूडेंट्स ने ह्यूमन डेपिक्शन बनाया। जेंडर इक्विलिटी विषय पर बनने वाली इस श्रृंखला के निर्माण के साथ ही पिंकसिटी का नाम इतिहास में दर्ज़ हो गया। कार्यक्रम समापन पर विद्यार्थिओं ने लैंगिक समानता पर रैली भी निकली।

कमल अग्रवाल जयपुर