दुनिया का सबसे यूजलेस एयरपोर्ट, इसे बनाने में लग गए थे 2453 करोड़ रु.
ब्रिटिश आइलैंड सेंट हेलेना ने आखिरकार पहली कमर्शियल फ्लाइट का वेलकम किया। बीते शनिवार को पहली फ्लाइट से 78 पैसेंजर साउथ अफ्रीका से यहां पहुंचे। इसे वर्ल्ड का सबसे यूजलेस एयरपोर्ट कहा जाता है। यह आइलैंड साउथ अटलांटिक के मिडल में स्थित है। यह वही जगह है जहां फ्रैंच एम्परर नेपोलियन बोनापार्ट निर्वासन के दौरान रहे थे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story