दुनिया की सबसे बड़ी गुफा, अंदर बादल, नदी और जंगल से लेकर है बहुत कुछ
वियतनाम की हांग सान दोंग नाम की ये गुफा दुनिया की सबसे बड़ी गुफा है। 9 किमी लंबी, 200 मीटर चौड़ी और 150 मीटर ऊंची इस गुफा की अपनी अलग ही दुनिया है। इसके अंदर छोटे से जंगल और पेड़-पौधों से लेकर बादल और नदी तक सबकुछ हैं। 2013 में पहली बार इसे टूरिस्ट्स के लिए खोल दिया गया, लेकिन हर साल सिर्फ गिने-चुने 250-300 लोगों को ही यहां जाने की परमिशन मिलती थी। अब इस साल पहली बार यहां 900 टूरिस्ट्स जाएंगे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story